The Stamp Paper Scam, Real Story by Jayant Tinaikar, on Telgi's takedown & unveiling the scam of ₹30,000 Cr. READ NOW
The Stamp Paper Scam, Real Story by Jayant Tinaikar, on Telgi's takedown & unveiling the scam of ₹30,000 Cr. READ NOW

Gajanan Pandey

Inspirational

2  

Gajanan Pandey

Inspirational

मेरा देश - मेरा कर्तव्य

मेरा देश - मेरा कर्तव्य

2 mins
655


महेश- प्रधानमंत्री जी के आव्हान पर कि ' घर में रहिए - सुरक्षित रहिए।' और उन्होंने सबके हित में संपूर्ण देश में 21 दिनों के लाकडाउन की घोषणा की।

विनय - जी हाँ,हम सभी ने इस घोषणा को गंभीरता से लिया है ।

अनिल- मैं भी घर पर रहकर,इस लाकडाउन को सफल बनाने में अपना समर्थन दे रहा हूँ।

मनोहर- हा भाई,यह हम सभी के लिए है ।हम सुरक्षित हैं तो देश सुरक्षित है।

महेश- मुझे अच्छा लग रहा है कि मेरे सारे दोस्त,इस विचार पर एकमत हैं।

विनय- क्यों नहीं ?आज सबको एकजुटता का प्रदर्शन करना चाहिए ताकि ' कोरोना ' जैसी वैश्विक महामारी का मुकाबला कर सकें।

अनिल- बिल्कुल,साथ ही हमें उन प्रथम पंक्ति में खड़े उन सभी सेवा भावी ' कोरोना वारियर्स ' का दिल से शुक्रिया अदा करना चाहिए जो हर संक्रमित व्यक्ति को बचाने के लिए दिन- रात अपने को जोखिम में डालकर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

महेश- हमें उन सभी संस्थाओं/ व्यक्तियों का भी साधुवाद करना चाहिए जो गरीब मजदूर व कोरंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों को खाना व चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने में आर्थिक सहयोग दे रहे है ।

अनिल- हमें आशा है कि जब सभी एकजुट होकर इस राष्ट्रीय संकल्प में अपनी भागीदारी निभायेंगे तो ' हम कोरोना को देश निकाला ' दे पाएंगे ।

विनय- निश्चित ही,' हम होंगे कामयाब एक दिन ।'

महेश- अब हमारे सामने ' जनता कर्फ्यू ' के बाद 5 अप्रैल को रात नौ बजे नौ मिनट तक घर की लाइट बंदकर- टार्च,मोबाइल की फ्लैश लाइट या घर के सामने दीया जलाकर - ' हम अकेले नहीं हैं ' ,के भाव को हराना है और मन के भीतर व बाहर के अंधकार को सामूहिक ज्योति प्रकाश से उजाले में बदलना है ।

अनिल- यह वैज्ञानिक सोच है और हमारे वैदिक ग्यान पर आधारित है ।यह प्रयोग भी सबके सहयोग से पूरा होगा ।यह हमें भरोसा है।

सभी (एक साथ) - तो आइये,अपने व देश के लिए 5 अप्रैल को रात नौ बजे नौ मिनट पर 'अपना प्रकाश खुद बनें '( अप्प दीपो भव: )।

जय हिन्द ! जय भारत ।


Rate this content
Log in