Gajanan Pandey

Others

2  

Gajanan Pandey

Others

कोरोना क्या करें/ क्या न करें?

कोरोना क्या करें/ क्या न करें?

1 min
2.8K


विधा : संवाद


अमर - ' कोरोना ' क्या है ?

वरुण - यह एक वायरस है जो संक्रमण से फैलता है ।

अमर - कोरोना के लक्षण क्या है?

वरुण- सामान्यतः कोरोना में खांसी, सर्दी, बुखार व सांस लेने में तकलीफ़ होना आदि लक्षण होते हैं ।

अमर - कोरोना से बचने के लिए क्या करें ?

वरुण - भीड़ से दूर रहे, हाथ न मिलाए, हर बार हाथ धोएं, स्वच्छता का ध्यान रख- संक्रमण से बचें।

सरकार द्वारा कोरोना के संबंध में, आम जनता को समस्त जानकारी देने व बचाव के तरीके बताने के लिए "आरोग्य सेतु " ऐप जारी किया है । इसे सभी को अपने मोबाइल में डाउनलोड करना चाहिए और दूसरों को भी इसके बारे में बताएं ।

अमर- क्या न करें ?

वरुण - भीड़ से बचना है, हाथ न मिलाना है।

आइए अपने व दूसरों के लिए लाकडाउन ( 2- 0)

को सफल बनाएं ।

सोशल डिस्टेशिग का पालन करें। 'घर में रहे - सुरक्षित रहे । '


कहानी के संबंध में 50 शब्द -

कोरोना संक्रमण से फैलता है।

हाथ न मिलाए, भीड़ से बचे। हर बार हाथ धोएं।

आरोग्य सेतु ऐप को डाउनलोड करें।

सोशल डिस्टेशिग का पालन करें।

घर में रहें - सुरक्षित रहे ।



Rate this content
Log in