STORYMIRROR

Dr. Madhukar Rao Larokar

Drama

1  

Dr. Madhukar Rao Larokar

Drama

मानव और परी

मानव और परी

1 min
743

पहाड़ों में जाकर, रात्रि के समय देखें कि आसमान और अंतरिक्ष कितना खुबसूरत दिखता है। परमेश्वर की अनूठी कलाकृति जो मन मोह लेती है।

रात के समय, ऐसी ही दृश्यावली में कोई पुरुष किसी विशाल वृक्ष के नीचे बैठ कर सुकून पाता है और नियन्ता की नियति देखकर आनंद पाता है।

एक कल्पना ही है कि वह बैठे बैठे ही प्रतिकृति को जोर से धक्का देता है और वह आसमान में उछलता हुआ सा प्रतीत होता है।

हो सकता है कि उसकी आत्मा हो या शरीर और तभी आसमान से ही कोई परी आती है, उछले हुए शरीर या आत्मा को सुरक्षित करने या अपने साथ उसे सुरक्षित परिलोक में ले जाने के लिए।

आखिर परियां पौराणिक कथाओं के अनुसार, शांति की दूत होती हैं और बेसहारा लोगों की मदद भी करती हैं।

हमें बचपन से ही हमारी दादी नानी तो परियों के अनेक किस्से सुनाती थी और हम बचपन में, उन कहानियों को सुनकर भरपूर आनंद लेते थे। यह भी सीखते थे कि हमेशा दूसरों की मदद करने तैयार रहना चाहिए।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Drama