STORYMIRROR

कुमार संदीप

Tragedy Classics

2  

कुमार संदीप

Tragedy Classics

माँ का प्रेम

माँ का प्रेम

2 mins
358

खुशी के तीने बेटे राम, मोहन और श्याम थे। खुशी अपने ही घर में दुखी रहती थी। पति के गुजर जाने के पश्चात खुशी का जीवन मृत व्यक्ति के समान हो गया था। बेटे एवं बहुओं के नित्य-दिन के कलह से खुशी को अत्यंत पीड़ा होती थी। माँ को खाना खिलाना तीनों बेटों के लिए जैसे बोझ सा था। एक माँ ने तीन बेटों का भरण-पोषण स्वयं किया था परंतु एक माँ का भरण पोषण तीन कुपुत्र बेटों से नहीं हो रहा था।

बहुओं से मिले असहनीय शब्दों से खुशी की आँखें द्रवित हो जाती थी। पति की मौजूदगी में तो इतनी तकलीफ न थी परंतु पति के मरणोपरांत खुशी की अहमियत बेटों और बहुओं के सामने कुछ न थी।

माँ ने कुछ पैसे पति की मौजूदगी के समय में जमा किये थे। संपत्ति का बँटवारा हो चुका था। भाइयों के बीच समझौता हुआ कि माँ एक-एक महीने बारी-बारी से सभी के यहाँ रहेगी। फिर भी बेटे और बहू अशोभनीय शब्द माँ को सुनाते।

बेटों एवं बहुओं की नजर माँ के द्वारा तिनके-तिनके कर संजोए उस धन पर थी। माँ एक दिन बहुओं को बात करती सुनी कि ये बुढ़ी मरती भी नहीं मर जाए तो पीछा छूट जाए इससे बस।

यह सुन माँ को अत्यंत दुःख हुआ, आँखें नम थी, मन से बातें करती हुई बोल रही थी, प्रिय क्यूँ न ले गए मुझे भी तुम अपने संग ?

क्या यही सुनने के लिए छोड़ गए मुझे इस पुत्रमोह के वन में ?

माँ उसी रात जमा किये हुए धन को बराबर -बराबर हिस्से कर तीन पोटलियों में बाँध कर घर के आँगन में रख, कहीं दूर चली गयी।

बहुत दूर ...जहाँ जाने के बाद आज तक ...कोई वापस नहीं आया।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Tragedy