मां का घर पराया कैसे

मां का घर पराया कैसे

2 mins
585


संवाद एक माँ और उसके आठ साल के बेटे का..

"मम्मा आप मेरे लिए बड़ी वाली रिमोट कार ले आओ ना मुझे कार चाहिए। "

लल्ला तू रोज नई नई फरमाइश करता है, यह अच्छी आदत नहीं हैं। मैंंने कुछ दिनो पहले ही तेरे लिए कार लाई थी और तूने चार दिन मे तोड़ दी।

लेकिन मम्मा वो कितनी छोटी थी। अच्छी भी नहींं थी, मैं क्या करु इतनी जल्दी टूट गई तो मेरी गलती थोड़े ही है।

बेटा तू संभाल कर नहींं रखेगा तो टूटेगी ना।

मम्मा मैं आपको बताऊँ मुझे कैसी कार चाहिए। आप अपना मोबाईल दो मैं आपको बताता हूँ। मैंंने अमेजॉन पर देखी है मम्मा, अगर आपको पसंद आयेगी और आप हाँ कहोगे तो ही मैं बुक करुंगा।

अच्छा ठीक है बता तुझे कैसी कार चाहिए..

(थोड़ी देर अमेजॉन पर सर्च करने के बाद)

ये देखो मम्मा यह रही मेरी फेवरेट कार सिर्फ ₹१५०० मम्मा

सिर्फ ₹१५०० ....१५००कितने होते है तू जानता है। इतनी महंगी कार में नहींं दिला सकती।

पर क्यों मम्मा, मम्मा प्लीज मम्मा।

"जिद् नहींं करते लल्ला "

मम्मा आप मुझसे बिल्कुल प्यार नहींं करते। नानी कितनी अच्छी है, मामा कितने अच्छे हैं गौतम(जो कि उसके मामा का बेटा है और उसका हम उम्र)के लिये हर चीज ले आते है। कभी मना नहींं करते। उसके पास दादी है ना, शायद मेरी दादी भी मेरे साथ रहती तो मेरे लिए हर चीज लाती। मुझसे बहुत प्यार करती जैसे नानी गौतम से करती हैं।

बस लल्ला, तू समझता नहींं इसलिये कुछ भी बोले जा रहा है। पहली बात तो यह कि हम तुझसे बहुत प्यार करते है। और दूसरी बात यह कि हम नानी जितने अमीर नहींं हैं जो तेरी हर फरमाइश पूरी करते रहे।

अब जाओ और अपना होमवर्क कम्पलीट करो।

थोड़ी देर बाद...

मम्मा मेरे पास एक आइडिया है..

आइडिया.. कैसा आइडिया?

आप नानी से थोड़े पैसे ले आओ फिर हम भी अमीर बन जायेंगे।

अरे, पगले हम दूसरों से पैसे कैसे मांग सकते है। वो तो पराये है ना। और कोई दूसरों से पैसे लेकर अमीर नहीं बन सकता।

वाह! मम्मा आप भी कैसी बात करते हो, आपकी मम्मी आपके लिए पराई कैसे हुई। मैंने आपको नानी से मांगने को कहा हैं दूसरों से नहीं। और माँ तो अपनी होती हैं पराई नहीं।

"आप ही बताओ मुझे कुछ चाहिए तो मैं किसके पास आऊँगा ?" 

आपके पास ना, तो आपको कुछ चाहिए तो आप अपनी मम्मी से ही मांगोगे ना..

अरे मेरे लाल तुझे समझना नामुमकिन है। तेरे पास तो हर जवाब का सवाल है। पर मेरे पास तेरे हर सवाल का जवाब नहींं जब तू बड़ा होगा तब सब समझ जायेगा..।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Drama