Mrs. Mangla Borkar

Abstract

3  

Mrs. Mangla Borkar

Abstract

लम्हे जिंदगी के

लम्हे जिंदगी के

1 min
264


जिंदगी एक मस्ती है, एक नशा है जीने का, एक संघर्ष है, एक हौसला है जीने का ।जिसके पास यह होती है, वह खुल कर जीना नहीं चाहता और जिसके पास नहीं होती वह एक पथ को ही थम जाने को कहता है ।जिंदगी वह लम्हा है जिसे जी भर कर जीना चाहिए ।इसका सफर बहुत खूबसूरत होता है | जिंदगी से कभी खफा नहीं होना चाहिए| 


यह ईश्वर की दी गई वो अमानत हैं जिसे दुसरों के लिए जीना चाहिए | जिंदगी का हर पल ख़ुशी से जीयों जिस जिंदगी में दुःख नहीं वह जिंदगी- खाली सी लगती हैं |मैं जब ऑफिस जाती हूं, तो रास्ते में कई गरीब,लाचार भिखारीयों कों देखती हूं ।दोनो आखों से पानी निकलने लगता हैं की जिंदगी वो लोगो के लिए क्या माईने रखती हैं? 


वाह जिंदगी तेरे ख्वाब भी कमाल के हैं...  तू गरीबों को उन महलों के सपने दिखाती है, जिसमें अमीरों कों नींद नहीं आती....! वे लोग भी अपनी जिंदगी जी रहे हैं |उनलोगों ने भीअपना साहस नहीं छोडां जीने का ।प्रभु श्री कृष्ण कहते हैं " जीवन ना तो भविष्य में हैं और नाही अतीत में हैं, जीवन तो केवल इस पल में हैं,  अर्थात इस पल का नाम ही जिंदगी है |


बीते हुए कल पर दुःख नहीं, आनेवाली जिंदगी पर सोच नहीं |

                    


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Abstract