STORYMIRROR

Babita Kushwaha

Tragedy Inspirational

3  

Babita Kushwaha

Tragedy Inspirational

लड़की नहीं लड़का चाहिए

लड़की नहीं लड़का चाहिए

5 mins
1.0K

"अरे ये क्या नेहा इतने भरे कपड़ों की बाल्टी तुम अकेले ही उठा रही हो तुम्हारा तीसरा महीना चल रहा है इतनी लापरवाह कैसे हो सकती हो तुम" रमेश ने कपड़ों की बाल्टी छीनते हुए कहा।

"तुम हो न मेरा ख्याल रखने के लिए, और वैसे भी थोड़े से ही कपड़े थे तो सोचा छत पर सूखा देती हूं"

"मैं कुछ नहीं सुनना चाहता। मेरे हर्ष बेटा को कुछ हो गया तो मुझसे बुरा कोई न होगा।"

"अच्छा जी तो आपने नाम भी सोच लिया और अगर गुड़िया हुई तो क्या नाम सोचा है आपने"

"अरे नहीं बेटा ही होगा। मैं चाहता हूं मेरी पहली संतान बेटा ही हो भाईसाहब को भी बेटा ही हुआ था। मैं परिवार में अपनी इज़्ज़त कम नहीं करवाना चाहता।"


रमेश कहता हुआ कमरे में चला गया। नेहा वही कुर्सी पर बैठ गई। रमेश इतनी दकियानूसी सोच रख सकता है ये उसने कभी नहीं सोचा था।

रात को डीनर भी दोनो ने साथ बैठ कर खाया पर उनके बीच कोई बात न हुई। नेहा सोच रही थी कि शायद रमेश को अपनी ग़लती का एहसास होगा, वह माफ़ी मांग लेगा और वो माफ़ करके सारी बातें भूल जाएंगी। वो इंतजार ही करती रही रमेश उठ कर सोने चला गया।

अगले दिन ऑफ़िस के लिए तैयार होते हुए रमेश ने कहा "आज शाम को मैं जल्दी आ जाऊँगा तुम तैयार रहना डॉक्टर के पास चैकअप के लिए जाना है"


"पर डॉक्टर ने तो पंद्रह दिन बाद कि डेट दी है चेकअप के लिए तो आज क्यों? अभी तो मेरी तबियत भी ठीक है।"

"जितना बोला है उतना करो वैसे भी हम डॉ. शालिनी के नहीं मेरे दोस्त के क्लीनिक जा रहे है तुम्हारा भ्रूण परीक्षण करवाने के लिए"

इतना सुनते ही नेहा के रोंगटे खड़े हो गए वो शून्य हो गई एक पल तो उसे अपने कानों पर विश्वास ही नहीं हुआ कि रमेश ऐसा कर सकता है। खुद को सम्भालते हुए उसने कहा "इसकी क्या जरूरत रमेश, तुम इतनी दकियानूसी सोच कैसे रख सकते हो क्या फर्क पड़ता है लड़का हो या लड़की। जो भी होगा हमें स्वीकार होगा आखिर है तो हमारा ही अंश। आज के टाइम में तो लड़का लड़की सब बराबर है लड़कियाँ भी लड़कों के समान घर का नाम रोशन करती है।"


"मुझे फर्क पड़ता है नेहा मैं कोई रिस्क नहीं लेना चाहता इसलिए जांच करवाना बहुत जरूरी है। लड़कियाँ तो सिर्फ बोझ होती है। लड़का होगा तो जीवन भर हमारे साथ रहेगा, बुढ़ापे में हमारी लाठी बनेगा। समाज में हमारी इज़्ज़त होगी जो एक लड़की कभी पूरी नहीं कर सकती।"


नेहा समझ चुकी थी कि रमेश को समझाना बेकार है इसलिए उसने साथ जाने से साफ मना कर दिया और अपना सामान पैक कर घर छोड़ने का फैसला कर लिया।

हमारा समाज कितना भी आगे क्यों न बड़ गया हो वो नारी को ही दबाने का प्रयास करता है। नेहा के मम्मी पापा के देहांत के बाद मामा जी जैसे तैसे नेहा शादी करके अपनी जिम्मेदारी से मुक्त हो गए थे। फिर ऐसी हालत में उसे कौन सहारा देगा। ऐसे में उसकी कॉलेज की सहेली वंदिता जो एक एन.जी.ओ. में काम करती थी ने उसे सहारा दिया। उसने एन.जी.ओ. में ही उसे नौकरी लगवा दी जहाँ उसे रहने को घर भी था। दिन बीतने लगे इसी बीच उसने रमेश से कई बार सम्पर्क कर समझाने की कोशिश की लेकिन रमेश ने एक न सुनी और उससे तलाक ले लिया। नेहा करती भी तो क्या करती अपनी कोख में पल रही नन्ही सी जान को दुनिया में लाने के लिए उसने रवि से तलाक ले लिया। कुछ महीनों बाद नेहा ने एक बिटिया को जन्म दिया।

कई साल बीत गए। एक दिन नेहा बगीचे में बैठ कर चाय पी रही थी कि तभी एक व्यक्ति को उसकी और आता देखा। चेहरा भी जाना पहचाना लग रहा था। पास आने पर गौर से देखा दाढ़ी और बाल बहुत बढ़ गए थे झुर्रियों ने भी चेहरे की चमक को छीन लिया था वो रमेश था।

"नेहा पहचाना, मैं रमेश"

"तुम इतने सालों बाद आज यहाँ"

नेहा इस तरह अचानक देख कर हतप्रभ थी रमेश से इस तरह दोबारा मुलाकात होगी उसने कभी नही सोचा था।


"मैं एन.जी.ओ. गया था वहाँ से पता चला कि अब तुम यहाँ रहती हो। मुझे माफ़ कर दो नेहा जब से मुझे ये एहसास हुआ कि मैने तुम्हारे साथ कितना गलत किया है तब से मैं पाश्चाताप में जल रहा हूं। तुम्हारे बाद मैने दूसरी शादी कर ली बेटे के जन्म के कुछ सालों बाद पत्नी के देहांत हो गया। मैने अपना सबकुछ बेटे की परवरिश और लाड़ प्यार में लूटा दिया। शादी के बाद अब उसी बेटे को मैं बोझ लगने लगा हूँ इसलिये मुझे घर से निकाल दिया। ये सब मेरे कर्मों का ही फल है। मैं यहाँ सांत्वना पाने या मदद के लिए नही आया हूं बस मन मे एक बोझ था कि एक बार तुमसे मिलकर माफ़ी मांग लूँ। मैं गलत था कि लड़का होगा बुढ़ापे का सहारा होगा हमारे साथ रहेगा। तुम हमेशा से ही सही थी मैने ही अपनी हँसती खेलती जिंदगी को बर्बाद कर लिया। मेरी ग़लती माफ़ी के लायक तो नहीं पर हो सके तो मुझे माफ़ कर देना।"


नेहा एकटक रमेश को देखे जा रही थी उसकी आँखों से आँसू बहे जा रहे थे। तभी एक बड़ी कार गेट पर आ कर रुकती है एक युवा लड़की बाहर निकल कर नेहा के पास आती है।

"क्या हुआ माँ आपकी आँखों में आँसू और ये अंकल कौन है" नेहा के गले लगते हुए लड़की ने पूछा।

"ये मेरे पुराने मित्र है बेटा, बहुत दिनों बाद मिले है और ये मेरी बेटी हर्षिता। मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर और प्रोफेसर है" नेहा ने रमेश की और देखते हुए कहा।


रमेश निःशब्द हर्षिता को देखे जा रहा था और मन ही मन आशीर्वाद दे रहा था।

दोस्तों आज भी दकियानूसी विचारधारा वाले लोग बेटों को ही ज्यादा तवज्जो देते है। लेकिन करूणामयी माँ का भी ये कर्तव्य है कि वह समाज के दबाव में आकर लड़की और लड़का में फर्क न करें। दोनो को समान स्नेह और प्यार दे। लड़का लड़की दोनो ही प्यार के बराबर अधिकारी है।




Rate this content
Log in

Similar hindi story from Tragedy