STORYMIRROR

Dr.Beena Agrawal

Inspirational

3  

Dr.Beena Agrawal

Inspirational

कर्फ्यू का नौवां दिन

कर्फ्यू का नौवां दिन

1 min
171

11 बजते ही सड़क पर सायरन की आवाज आने लगती है। इन पुलिस वालों को बहुत ही टेंशन है पुलिस वाले आम पब्लिक को समझाते समझाते परेशान हो गए हैं कृपया आप घर में ही रहे तभी आप सुरक्षित हैं । आम पब्लिक तो जरूरत के सामान खरीदने के बहाने भी ऐसे भीड़ इकट्ठा कर रही है कि जैसे उसे कोरोनावायरस की कोई चिंता ही नहीं है ना ही कोई डर है। मोदी जी भी बार हाथ जोड़कर निवेदन कर रहे हैं कि कृपया आप घर में ही रहे लेकिन कुछ लोग बात समझने को तैयार ही नहीं और कुछ तो जैसे डॉक्टर ,नर्स ,पुलिस और भी लोग हैं ,जो हमें घर बैठे सारी सुविधाएं प्रदान कर रहे हैं।उनके दिल से पूछो कि वह आम जनता के लिए अपने सुख चैन को त्याग कर घर से बाहर हैं शायद कोई उनके दिल की सुनता कहीं-कहीं तो पुलिस वाले जनता का मन लगाने के लिए गाना गाकर मनोरंजन कर रहे हैं यह एक अपने आप में बहुत सुखद अनुभूति है


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Inspirational