कर्फ्यू का चौथा दिन
कर्फ्यू का चौथा दिन


अरे बेटा देखना अचानक से बाहर कैसे हल्ला हो रहा है बेटे ने बाहर जाकर देखा तो बताया मॉम इधर आओ देखो कुछ लोग पुलिस वालों से डर रहे हैं। क्यों बेटा क्या हुआ, अरे बेटा मुझे तो बहुत सारा काम करना है कि कामवाली भी नहीं बुला सकती इस कोरोना वायरस के चक्कर में। यह पता नहीं दुनिया के साथ क्या करेगा मॉम पहले चलो काम छोड़ो मैंने जैसे ही बालकनी से नीचे देखा। देखा ,तो कुछ लोग पुलिस की गाड़ी देख कर बहुत डरे और सहमे हुए है क्योंकि राहगीर थे उनको पता नहीं कितनी दूर से चलकर आ रहे थे उनके मन में डर था कि कहीं ऐसा ना हो कि पुलिस वाले उनको डंडे से मारे, लेकिन पुलिस ने उनको सबसे पहले सैनिटाइजर से हाथ धुलवाया और फिर दो दो केले सबको दिये। वह लोग केले ले कर अपने गंतव्य को प्रस्थान कर गए ।