Turn the Page, Turn the Life | A Writer’s Battle for Survival | Help Her Win
Turn the Page, Turn the Life | A Writer’s Battle for Survival | Help Her Win

Hoshiar Singh Yadav Writer

Drama

3  

Hoshiar Singh Yadav Writer

Drama

कोरोना को हराना है

कोरोना को हराना है

1 min
140


भारी भीड़ जुट रही थी। दूसरे प्रदेशों के मजदूर एक के बाद एक खाना खा रहे थे। देखते-देखते खाना कम पड़ गया, भीड़ बढ़ती चली गई।

प्रबंध कर्ता ने जब देखा कि लोग भूखे हैं तो उन्होंने आस-पड़ोस सभी क्षेत्रों से हलवाइयों को बुलाया और उन्हें आदेश दिया कि अविलंब खाना तैयार करें।

भारी संख्या में लोग आकर जनहित में लग गए और खाना बनवाने में मदद करने लगे। देखते-देखते मिनटों में भारी मात्रा में खाना बनकर तैयार हो गया।

मजदूरों को खिलाया गया। प्रसन्न हुए। मजदूरों ने कहा कि इस प्रकार का प्रबंध कहीं नहीं देखने को मिला। एक और जहां गरीब लोगों ने दुआएं दी वही प्रबंध कर्ताओं ने सभी को ऐतिहात के नियम बताते हुए खाना खिलाया। दूर-दूर दराज तक बात गई। सरकार ने जब इस बेहतरीन कार्य के बारे में सुना तो तुरंत प्रबंधकर्ता को सम्मानित किया।

उन्होंने कहा कि यदि सभी इसी प्रकार त्वरित गति से एक दूसरे की मदद करेंगे तो निसंदेह कोरोना हार जाएगा।


Rate this content
Log in

More hindi story from Hoshiar Singh Yadav Writer

Similar hindi story from Drama