खूबसूरत लम्हें
खूबसूरत लम्हें
जीवन में कुछ लम्हें ऐसे होते हैं जो जीवन भर याद रहते हैं। मुझे याद है, कई वर्ष पहले जब मैं जापान यात्रा के लिए, अपने साथियों के साथ हवाई अड्डे पर पहुंची तो मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मैं अपने साथ वापस लौटते समय इतनी प्यारी यादें लेकर आऊंगी।
जापान में मुझे सब बहुत सुंदर और स्वच्छ लगा। मुझे लोगों में आत्मीयता का एहसास हुआ। वहां हर ओर मुस्कराते हुए चेहरे दिखाई दिए जो मेरे लिए एक बहुत ही खूबसूरत अनुभव रहा।
वहां से लौटने के बाद, मैैंने अपनी यादें अपने परिवार और मित्रों के साथ साझा करी।
आज भी मैं जापान से संबंधित कोई खबर देखती या सुनतीं हू तो मुझे अपनी जापान यात्रा याद आ जाती है।
