STORYMIRROR

Rachanaa Nodiyaal

Inspirational

2  

Rachanaa Nodiyaal

Inspirational

महाशिवरात्रि

महाशिवरात्रि

1 min
40

जब भी जीवन में उतार चढाव की स्थिति उत्पन्न हुई तो मैंने पाया कि ईश्वर की अनुभूति भक्ति के द्वारा मुझे हर‌ क्षण‌ हुई।


महाशिवरात्रि के दिन हर‌ वर्ष अनगिनत लोग अपने भीतर एक नई ऊर्जा की अनुभूति करते हैं जो बेहद कल्याणकारी है।


मुझे भी पहले जीवन की आपाधापी में अपने भीतर इस ऊर्जा को अनुभव करने की चाह और समझ नहीं थी लेकिन समय के साथ साथ मैंने यह महसूस किया कि आत्मबल आत्मा को परमात्मा की कृपा से ही प्राप्त होता है।


मुझे यह जीवन के अनुभवों ने सिखाया कि जीवन का उद्देश्य केवल धन अर्जित करना नहीं बल्कि ज्ञान और विनम्रता ग्रहण करना है।



Rate this content
Log in

Similar hindi story from Inspirational