STORYMIRROR

Aarti Ayachit

Drama

1  

Aarti Ayachit

Drama

खुशनुमा पल

खुशनुमा पल

1 min
634

मुझे याद है आज भी वो दिन जब डॉक्टर ने तीसरी बार हार्निया की सर्जरी के लिए जनवरी की तारीख तय कर दी और कॉलोनी में हमारे 31-दिसंबर को नववर्ष के स्वागत के अवसर-पर पति-पत्नी के जोड़ी से डांस करने की प्रतियोगिता रखी। मुझे बचपन से ही शौक रहा डांस का, पति के राजी नहीं होने पर भी उत्साह के साथ बना लिया मन, सोचा अभी तो शामिल हो जाएं, आनंद उठा लें, इस खुशनुमा पल का।

बेटी ने मनाया पापा को, हाथ-कंगन-को-आरसी-क्या, प्यार-भरे दो-दिल पहली-बार हाथों में हाथ डाले मधुर-संगीत पर थिरके, बच्चे भी झूमे।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Drama