जियो मेरे भारत
जियो मेरे भारत
"चलकर रास्ता पार करने वालों की सुविधा के लिए ट्रैफिक लाइट लगा तो दी है, लेकिन लाल रंग होने पर भी गाड़ियां रूकती नहीं है, बल्कि ऐसे सरपट दौड़ लगाती है, मानो हँसकर चिढ़ा रही हो, कि देख लो सिग्नल का लाल रंग भी हमें रोक नहीं सकता।"
एक राहगीर ने दूसरे से कहा।
"अब रुकेंगी गाड़ियाँ।'
"कैसे?"
"वह देखो सामने, एक ट्रैफिक पुलिस तैनात कर दी गई है।"
"लेकिन इन्हें आम जनता की समस्या के बारे में इतनी जल्दी कैसे पता चला?"
"कल ही समाचार पत्र में इस बाबत समाचार था। जिस पर बिना देर किए अमल किया गया है। ठीक वैसे ही जैसे पहले फ्लाईओवर नहीं होने पर सड़क पार करने में आने वाली परेशानी के समाचार के प्रत्त्युत्तर में बिना देरी किए ट्रैफिक लाइट लगा दी गई थी।"
"हाँ, अब लग रहा है देश शताब्दी की गति से उन्नति कर रहा है।"
"जियो मेरे भारत।"