जीवनसाथी

जीवनसाथी

2 mins
7.3K


लोग कहते हैं एक परिवार का होना बेहद जरुरी होता है। ताकि दुःख के घड़ी में कोई तो अपना हो जो साथ हो। परिवार बनाने के लिए लोग शादी करते हैं। अपना जीवनसाथी चुनते है। जीवनसाथी अर्थात् जीवन भर का साथी। मतलब जब तक आप है, तब तक आपका साथी है और जब तक आपका साथी है तब तक आप। पर ये शायद हीं कभी होता है। जीवन भर साथ निभाने का वादा टूट ही जाता है।

             नारायण ने अपनी महिला मित्र को अपनी जीवन संगिनी बनाया । जीवन भर साथ निभाने का वादा किया। दोनों के बच्चे हुए एक बेटा आदित्य और बेटी अक्षिता। दोनों बड़े हुए और अपने जीवन तथा परिवार में रच-बस गए| सामान्यत: यही देखा भी जाता है, बच्चे अपने जीवन को संवारने में लग जाते हैं और यदा – कदा अपने माता-पिता को भी मिल लेते हैं। आदित्य और अक्षिता ने भी यही किया ।

            जीवन के 48 वसंत साथ देख चुके नारायण और उनकी जीवन संगिनी संगीता कि सेहत अब ठीक नहीं रहती थी| संगीता की हमेशा ये डर सताने लगा था, कि कहीं मैं आपका साथ बीच जीवन में छोड़ कर यूँ ही नहीं चली जाऊ। “मैंने आपके साथ ही जीने की कसम खाई है”। नारायण भी अपनी जीवन संगिनी को यूँ देखकर दु:खित होते थे, कि जब हम जीवन साथी बने हैं तो जीवन भर का साथ होना ही चाहिए। किसी को भी इस वायदे को तोड़कर नहीं जाना चाहिए ।

           उस दिन नारायण की जीवन संगिनी संगीता की तबीयत अचानक बिगड़ गई, आनन-फानन में अस्पताल में भरती कराया गया, डॉक्टर भी भगवान पर भरोसा रखने के लिए कह रहे थे। संगीता की तबीयत जब थोड़ी सुधरी तो उन्होंने नारायण से मिलने की इच्छा जताई । उन दोनों ने अपने जीवन के उन दिनों को याद किया कि कैसे,वे “विरासत” फिल्म के “जीवनसाथी हम दीया और बाती हम” , गाने में एक दूसरे को दीया और बाती बताते थे कि दोनों एक दूसरे के बिना अधुरे हैं| रात न जाने कब बीत गई और वे दोनों एक दूसरे का हाथ थामें इस लोक को छोड़ कर अब उस लोक में एक दूसरे का साथ देने चले गये ।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Inspirational