STORYMIRROR

इतना प्यार नहीं करते

इतना प्यार नहीं करते

2 mins
4.3K


तो उस रात भी हर बार की तरह मेरे दिल ने मुझसे कहा की मुझे उससे बात कर लेनी चाहिए।

फिर क्या था मैंने अपना सेल उठाया और उसको कॉल मिला दिया।

हमेशा की तरह ही उसने फिर कहा प्रिंस तुझे क्या होता है कि जब भी मुझे जरुरत होती है, जब भी मैं परेशान होती है तेरा कॉल हमेशा होता है। (क्यू प्रिंस)

हमेशा की तरह उस रात ये बातें मुझे सामान्य नहीं लगी मेरे जज्बात जैसे की फुट पड़े हों, मेरा अपने भावों पर कोई नियंत्रण न रहा हो लगातार एक के बाद एक अश्रु गिरते चले जा रहें हो, किसी ने दिल पर वार किया हो जैसे।

हमेशा की तरह मैंने इस बार भी उसे समझाया कि अगर कभी वो परेशान हो तो मुझे कॉल कर लिया करे पर इस बार मेरा उसे समझाना थोड़ा सा अलग था।

आवाज़ जो कि बहुत धीरे निकल रही थी आँखों से लगातार गिरते अश्रुओं ने जैसे आवाज़ को समेट लिया हो

इस बार मेरी ये बातें उसको दिल से लगी वो हैरान थी कि इस बार आखिर ऐसा क्या हुआ है मैं ऐसा तो कभी नहीं होता

पर उस रात मैंने बोलने से पहले कुछ नहीं सोचा बस मैं बोलता रहा ।

आखिर इस बार उसने दिल से माना कि हाँ अब हर बार जब कभी वो दुखी रहेगी वो मुझे कॉल कर लेगी

उसने लाख मनाया कहा की इतना प्यार नहीं करते पर, ये दिल नहीं मानता न मैं इसे प्यार कहता हूँ

पर वो हमेशा इसे यही नाम देता है।


ಈ ವಿಷಯವನ್ನು ರೇಟ್ ಮಾಡಿ
ಲಾಗ್ ಇನ್ ಮಾಡಿ

Similar hindi story from Romance