हिन्द रक्षक
हिन्द रक्षक
टीवी पर सैनिकों के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि का कार्यक्रम देख करुणा के नेत्र सजल हो गए,यह देख उसके पास बैठे आठ साल के शोभित ने पूछा "मम्मा आप क्यों रो रहे हो, क्या सीमा पर मरने वाले हमारे पहचान वाले थे?" कुछ पल अपने बच्चे को निहार करुणा बोली "नही बेटा ये वो वीर सेनानी थे।जो इस समूची भारत भूमि को अपनी माँ मानते है।और प्रत्येक भारतवासी को अपना भाई बहन।और जब जब इनकी माँ की अस्मिता पर कोई खतरा होता है।तब ये अपनी उस माँ पर अपने प्राण तक न्यौछावर करने से नही चूकते।" फिर अपनी आँखों के आंसू पोछते हुए करुणा आगे बोली "बेटा आज से 5 साल पहले तुम्हारे पिताजी भी ऐसी ही एक लड़ाई में देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए थे।" फिर कार्यक्रम में सभी को उन्हें सलामी देते देख शोभित ने अगला प्रश्न पूछा "मम्मा ये सब अब क्या कर रहे हैं।" करुणा बोली "बेटा आज वहां उपस्थित हर व्यक्ति उन जवानों की इस वीरता के लिये उन्हें सलामी दे रहा है।" अपनी माँ की बात सुन शोभित भी उसके पास से उठा और अपने पिता की तस्वीर देख उन्हें सैल्यूट करने लगा।उसके ऐसेव्यवहार से करुणा के नेत्र एक बार फिर सजल हो उठे।
