STORYMIRROR

Pawanesh Thakurathi

Drama

2  

Pawanesh Thakurathi

Drama

हाथ की लकीरें

हाथ की लकीरें

1 min
582

ज्योतिषी ने युवक के हाथ देखे और कहा- "बेटा, तुम्हारा भविष्य उज्जवल है। तुम एक दिन बहुत बड़े आदमी बनोगे।"

युवक ने पूछा- "आप ऐसा कैसे कह रहे हैं ?"

ज्योतिषी ने जवाब दिया- "तुम्हारे हाथ की लकीरें बता रही हैं बच्चा !"

युवक ने कहा- "अगर आप हाथ की लकीरें देखकर भविष्य बता देते हैं तो अपना हाथ क्यों नहीं देख लेते हैं। मुझे आपका भविष्य जानना है।"

ज्योतिषी निरूत्तर हो गया। 


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Drama