STORYMIRROR

Twinckle Adwani

Drama

2  

Twinckle Adwani

Drama

घरौंदा

घरौंदा

1 min
181

आलोक एक घर लेना चाहता था मां ने कहा बेटा घर वो जहां शांति हो, प्यार हो, विश्वास, अच्छे संस्कार व ईमानदारी की नींव हो।

आलोक कार्यालय में बेईमानी की ओर पैसों से घर बनाना वहां जाने के बाद न जाने क्यों सब अस्वस्थ रहने लगे, उसकि बेईमानी भी कार्यालय में पकड़ी गई जिसके चलते उसे सजा मिले

उसे मां की बात याद आई की इमानदारी से अगर मैंने कमाया  होता तो आज सुख शांति होती मगर मेरी बेईमानी की वजह से पूरे घर को तकलीफ हुई है और उसने जीवन में दोबारा बेईमानी ना करने का संकल्प लिया।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Drama