ए दोस्त.. हैरां हूँ मैं
ए दोस्त.. हैरां हूँ मैं
ए दोस्त हैरां हूँ मैं। । मिले तो हम कई साल पहले थे। नोक झोंक, गुस्सा, लड़ाई, दोस्ती और दुश्मनी सब कुछ हुआ। लेकिन तुझसे पहली मुलाकात मेरे विदेश वापस जाने के दिन हुई। जब एयरपोर्ट पर तू मुझे छोड़ने आयी थी मुझे अंदाजा भी नहीं था कि तुझे मुझसे बिछड़ने का कितना दर्द है। मैं अपना सामान रखने में व्यस्त था जब मुड़कर तेरी ओर देखा।
तेरे चेहरे पर मुझसे बिछड़ने का कितना दर्द फैला हुआ था। वो दर्द बता रहा था कि तुझे मुझसे कितना प्यार है। ऐसी अजीब थी हमारी पहली मुलाकात। मैंने खुद को सम्भालते हुए तुझे हाथ हिलाकर विदा कहा तूने भी हाथ हिलाकर जवाब में विदा कहा मगर वही दर्द तेरे चेहरे पर बिखरा हुआ था। अब मेरा एयरपोर्ट पर भी अंदर जाना मुश्किल हो गया था। मेरा दिल कर रहा था तुझे एक बार पलटकर देख लूँ की तेरा क्या हाल है पर मैं ऐसा ना कर सका।
मैं बस चले जा रहा था। खुद से भाग रहा था या तुझसे से भाग रहा था। या फिर वक़्त से भाग रहा था आज जब पहली मुलाकात तुझसे हुई तो तेरा साथ मेरे लिए मुश्किल हो गया था। जब तक अजनबी थे खूब लड़ते थे झगड़ते थे एक दूसरे को छेड़ते थे। कभी दूर होने का दर्द नहीं सहा ना एहसास हुआ। मैं आराम से विदेश से आता था और वापस भी चला जाता था। लेकिन इस बार तुझसे पहली मुलाकात ने मेरा जाना मुश्किल कर दिया। दिल कर रहा था एयरपोर्ट से वापस आ जाऊँ।
मैं अंदर आ चुका था। बस फ्लाइट का इंतजार कर रहा था। मेरे आँसू मेरी बात नहीं मान रहे थे बहते जा रहे थे। आज आँसुओं ने मुझसे बगावत कर दी थी। मैं हैरान परेशान खुद की कैफ़ियत को समझने में लगा था। एक अजीब सा दर्द मेरे अन्दर फैला हुआ था। मैं वापस विदेश आ गया। आज उससे मिले पूरे डेढ़ साल होने को आ रहा है। कोरोना की वज़ह से मैं अपने वतन नहीं जा सका हूँ। जी रहे हैं ख़ुशी से उसके बिना पर इस डेढ़ साल में उसने याद कर करके बहुत सताया।
बहुत व्यस्त रहने के बावजूद मुझे उसकी याद आती रही बार बार लगातर आती रही। कभी कभी तो बहुत बेचैन करने वाली याद आती रही आज भी यही हाल है। हालांकि मेरा इस पूरे समय में ना तो उसे याद करने का कोई इरादा था ना कोई उसकी चाह थी। पर मेरी हालत शायद उसके इतनी शिद्दत से मुझे याद करने से ऐसी हो गयी थी। और मैं अपनी इस हालत पर यही जानने की कोशिश करता हूँ कि मेरे साथ ये क्या हो रहा है, बहुत हैरां हूँ मैं ए दोस्त। । तू मुझे इतनी क्यूँ याद आ रही है ?

