STORYMIRROR

Sumit Mandhana

Fantasy

4  

Sumit Mandhana

Fantasy

" चला ग्रैंड मास्टर गोगो , गब्बर सिंह को पकड़ने "

" चला ग्रैंड मास्टर गोगो , गब्बर सिंह को पकड़ने "

3 mins
440

जब सरकार ने गब्बर सिंह पर 50,000 का इनाम रखा तो ग्रैंड मास्टर गोगो ने सोचा बहुत अच्छा मौका है पैसा कमाने का! वह सोचता है गब्बर सिंह को जिंदा या मुर्दा देने पर भी पचास हजार मिलेंगे तो मैं उसे मार कर 50 हजार कमा लूंगा।   

यही सोच कर वह गजनी के पास जाता है और कहता है। मेरा नाम ग्रैंड मास्टर गोगो है, "आंखें निकाल कर गोटी खेलता हूं ।" मुझे गब्बर सिंह को पकड़ना है। लेकिन उसकी हाइट मेरे से ज्यादा है । तुम्हारे हाइट गब्बर सिंह के बराबर है इसलिए तुम मेरे लिए गब्बर सिंह को पकड़ लो ।  

गजनी का तो गब्बर सिंह का नाम सुनते ही पसीने छूटने लगते हैं और वह उसे मदद करने से मना कर देता है । फिर वह मोगेंबो के पास जाता है और कहता है -"हे मोगेंबो आप महान हो ।" 

मोगेंबो- खुश हुआ वो कहता है आप शक्तिशाली हो। 

मोगेंबो -"खुश हुआ आप संसार के सबसे बड़े राजा हो मोगेंबो -खु.......श.....श हुआ।"  

फिर वह मोगेंबो से कहता है कि गब्बर सिंह को पकड़ने वाले को सरकार 50,000 का इनाम देगी। आप तो इतने बड़े राजा है 50,000 तो आपके लिए कोई बड़ी बात नहीं है। इसलिए वह पैसे आप मुझे दे दीजिएगा । लेकिन गब्बर सिंह को मार देने से आपका एक कंपीटीटर कम हो जाएगा।   

मोगेंबो अपने वफादार डागा और तेजा को कहता हैं गब्बर सिंह को पकड़ कर लाने के लिए। वे मोगेंबो की बात सुनकर गब्बर सिंह को पकड़ने के लिए अपनी गैंग लेकर निकल जाते हैं । लेकिन पहाड़ी पर से सांभा इन लोगों को आते हुए देख लेता है और वह कालिया से गब्बर सिंह तक खबर पहुंचा देता है।     

जैसे ही वे लोग गब्बर सिंह के अड्डे पर पहुंचते हैं गब्बर सिंह उन सब को मार देता है । लेकिन डागा और तेजा वहां से भागने में कामयाब हो जाते है । वे भागकर सीधा भल्लाल देव के पास जाते हैं। भल्लाल देव कटप्पा से कहता हैं । जैसे तुम ने धोखे से बाहुबली को मारा था । वैसे ही तुम्हें तुम्हें गब्बर सिंह को मारना है।   

कटप्पा अपने घोड़े पर सवार होकर गब्बर सिंह को मारने के लिए निकल पड़ता है । लेकिन इससे पहले कि कटप्पा गब्बर सिंह को मारे, सांभा फिर से उसे पहाड़ी पर से देख लेता है और गोलियां चला देता है । कटप्पा मारा जाता है ,यह देखकर डागा और तेजा मोगेंबो के पास भागने लगते हैं।  

गब्बर सिंह उनसे कहता है गब्बर के ताप से तुम्हें सिर्फ एक ही आदमी बचा सकता है, वह है खुद गब्बर । फिर वह कालिया से बंदूक लेकर उन दोनों को गोली मार देता है।   

ग्रैंड मास्टर गोगो को पता चलता है कि डागा तेजा और कट्टप्पा तीनों मारे गए हैं तो वह गब्बर सिंह को पकड़ने का खयाल छोड़कर फिर से छोटी मोटी चोरी डकैती करने लग जाता है। 

अब आप सोच रहे होंगे मोगेंबो, ग्रैंड मास्टर गोगो , गब्बर सिंह और भल्लालदेव सभी विलन तो जिंदा बच गए ! तो कोई बात नही, उन्हें मारने का काम तो वैसे भी हीरो का है उसे ही करने दीजिए! मेरा काम तो कहानी लिखना है और आपका पढ़ना ! 


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Fantasy