STORYMIRROR

Mahima Bhatnagar

Drama

3  

Mahima Bhatnagar

Drama

भविष्य की नींव

भविष्य की नींव

1 min
528

सर्दियों की दुपहरी में जहाँ बाकी बच्चे धूप में बैठे मूंगफली, रेवड़ी चबा रहे थे। वही मासूम बिट्टू अपने घर में गुड़ी-मुड़ी हो कर सो रहा था।

सरकारी दौरे से घर को लौटे रमेश बाबू का कलेजा मुँह को आने लगा। बिट्टू के स्वर्णिम भविष्य के लिए ही दोनों पति-पत्नी नौकरी कर रहे हैं परन्तु इसका आज तो बर्बाद हो रहा है।

"बिट्टू उठो बेटा खाना तो खा लो। चार बज रहे हैं, सब यूँ ही रखा है। तुम्हारी माँ भी आने वाली होगी।"

"ठण्डा खाना अच्छा नहीं लगता। अकेले खाने की इच्छा ही नहीं होती।" सपाट लहजे में बिट्टू बोला।

"तुम रोज ऐसे ही भूखे सो जाते हो क्या ?" 

"कभी कभी रोटी सब्जी गोल करके खा लेता हूँ "

"बाहर बैठो धूप में सबसे बातचीत करो।"

"किस से क्या बात करूँ, वो लोग तो अपनी माँ को स्कूल के किस्से सुना रहे होते हैं। भाई-बहन मस्ती करते हैं। मैं अकेला किस के साथ खेलूँ" खिन्न स्वर में बिट्टू बोला।

मितभाषी बिट्टू की मनस्थिति देख कर रमेश बाबू का निश्चय और दृढ़ हो गया। अपनी महत्वकांक्षाओं के चलते बिट्टू का व्यक्तित्व निर्माण न अधूरा रह जाएजल्द गाँव जा कर माँ को लाना ही होगा !


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Drama