भक्ति का सैलाब

भक्ति का सैलाब

1 min
280


एक सुसज्जित रथ पर फूलों से सजे कांच के छोटे से शोकेस पर गाँव ही नहीं शहर का भी हर व्यक्ति श्रद्धा से नमन करते हुए अपने सामर्थ्य से अधिक रुपये पास रखी दान पेटी मे डाल रहे थे ये नज़ारा देख एक विदेशी टूरिस्ट ने व्यंग्यात्मक लहज़े में अपने साथी से कहा- 

'वास्तव मे ये इंडियंस आज भी बेकवर्ड और रूढ़िवादी ही है देखो किस तरह जन सैलाब उस निर्जीव वस्तु के पीछे खुशी खुशी पूरी आस्था से अपना सब कुछ लुटा रहे हैं ताकि उनकी मनोकामना पूरी हो सके ?'

इतना सुनते ही करीब चल रहे गाइड ने अपना मुँह खोला,

'साँरी सर ! वह निर्जीव हम सबके लिए सजीव है समस्त देशवासियों का सिर श्रद्धा से उस शोकेस के समक्ष इसलिए झुक रहा है क्योंकि उसके अंदर रखी लाल मिट्टी कोई अंधविश्वास नहीं बल्कि देश के सरहद से आई हमारे वीर सैनिकों के शहादत की निशानी है और एकत्रित हो रहा

यह धन शहीदों के परिजनों को दिया जायेगा'

स्पष्टीकरण सुनते ही विदेशी टूरिस्ट की आँखें भर आई और उसके मुख से अनायास ही निकल पड़ा,

"वास्तव मे भारत महान है।"


 



Rate this content
Log in

Similar hindi story from Inspirational