STORYMIRROR

V. Aaradhyaa

Drama Fantasy Children

2  

V. Aaradhyaa

Drama Fantasy Children

आकाश रात में साफ क्यूँ

आकाश रात में साफ क्यूँ

1 min
115

"दादी आकाश रात में साफ दिखता है ऐसा क्यूँ?"

रावी ने छत पर खाट पर दादी की गोद में लेटकर खुले आकाश को देखकर पूछा तो दादी ने बताया, "बेटा, हमारी आँखों के आगे कभी प्रदूषण और धूल की वजह से हम आसमान को साफ नहीं देख पाते हैं तब आकाश दूर दिखाई देता है और रात को सब साफ होता है तो आकाश साफ दिखता है। ठीक वैसे ही ज़ब गुस्सा करते हैं तो द्वेष, क्रोध मिलकर रिश्तों को भी धुंधला कर देते हैं" दादी ने जोर से कहा ताकि उसके मम्मी पापा जो लड़कर बैठे थे वो सुन लें।



Rate this content
Log in

Similar hindi story from Drama