STORYMIRROR

Shivam Ji

Drama Inspirational

3  

Shivam Ji

Drama Inspirational

ज़िंदगी

ज़िंदगी

1 min
27.8K


लोग बुरे नहीं होते

बस जब आपके मतलब के नहीं होते

तो बुरे लगने लगते है


समझनी है जिंदगी

तो पीछे देखो

जीनी है जिंदगी

तो आगे देखो


हम भी वहीं होते हैं,

रिश्ते भी वहीं होते हैं

और रास्ते भी वहीं होते हैं

बदलता है तो बस...

समय, एहसास, और नज़रिया


जिसकी सोच में

आत्मविश्वास की महक है

जिसके इरादों में

हौसले की मिठास है

और जिसकी नीयत में

सच्चाई का स्वाद है

उसकी पूरी जिन्दगी

महकता हुआ गुलाब है


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama