STORYMIRROR

Richa Baijal

Romance

3  

Richa Baijal

Romance

ज़िन्दगी भर_

ज़िन्दगी भर_

1 min
186

तेरी यादों में खो जाते हैं 

हम खुद से अजनबी हो जाते हैं 

इस वक्त ज़रूरी है मुझको तेरा एहसास 

और तेरा वो अजनबी -सा लिबास

तेरा मुझे बाँहों में भर लेने का अंदाज़ वो ख़ास।


दुनिया के ग़मों को भूल पाते हैं 

जब हम तुझसे मिल कर आते हैं 

तेरी बाँहों में वो मेरी ऐशो आराम की सल्तनत 

आँखों का गीलापन ,और होठों में तेरी वो शख्सियत 

भूल जाती हैं सभी तकलीफें मुझको 

कि जानतीं हैं वो कि मैं हूँ बहुत अज़ीज़ तुझको।


तुझे पाने का हक़ और तेरे खो जाने का डर

तेरी वफ़ा से नहीं है अब और कुछ बेहतर 

है मुफलिसी और तेरी यादों का सफर 

इतनी मोहब्बत की तूने ;

कि असर रहेगा अब ज़िन्दगी भर।


 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance