STORYMIRROR

Sumit. Malhotra

Action Inspirational

3  

Sumit. Malhotra

Action Inspirational

युवाओं का जीवन।

युवाओं का जीवन।

1 min
232

दोस्तों युवाओं का ही तो जीवन,

सबसे ज्यादा उलझनों भरा होता।


क्योंकि यहाँ पर आते ही बचपन ने,

जवानी में जाके अपना क़दम रखा।


सबसे ज़्यादा ये समय इंसान के लिए,

एक जटिल कठिन इम्तिहान ही होता।


जिसने इस अवस्था को ढंग से जिया,

सफल होकर वो ही हमेशा आगे बढ़ा।


उसने फ़िर कभी मुड़कर नहीं पीछे देखा,

कामयाबी के शिखर को छूकर आगे बढ़ा।


संघर्षों और चुनौतियों से निपटने के लिए ही,

कोई ना कोई चाणक्य चंद्रगुप्त का गुरु बना।


कोई अमीर तो कोई बिल्कुल ग़रीब भी हुआ,

इनके विकास में क़िस्मत भी खेलती है जुआ।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action