युवा स्वरूप
युवा स्वरूप
युवावस्था में जो
प्रफुल्लित सा जीवन
सबसे अनोखा
सबसे माधुर्य यौवन
शारीरिक शक्ति की
क्षमता रखते
हर दम साहसिक
कार्य है करते
संसारिक बुद्धिमत्ता
की सोच है रखते
पूर्ण पौरुष और
सौम्य से परिपूर्ण
अनेको कार्य मे
निपुणता रखते
सौहार्द, हितैषी
मित्रवत बनते
विधिवत,प्रमाणिकता का
हमेशा दम भरते
व्याकुल होते
बात बात पर
ज्ञानवान,चतुरवान
हर क्षेत्र में कुशलता रखते
मुश्किलों, मुसीबतों में
आत्म धीरता बरतते
अगम्य साहस का
परिचय देते
दीन हीन का
उपकार भी करते
हर व्यक्ति के
सहायक होते
युवा जो होते
ऐसे ही होते।
