STORYMIRROR

Kanchan Prabha

Abstract Classics Fantasy

4  

Kanchan Prabha

Abstract Classics Fantasy

युवा स्वरूप

युवा स्वरूप

1 min
230

युवावस्था में जो

प्रफुल्लित सा जीवन

सबसे अनोखा

सबसे माधुर्य यौवन

शारीरिक शक्ति की

क्षमता रखते

हर दम साहसिक

 कार्य है करते


संसारिक बुद्धिमत्ता

 की सोच है रखते

पूर्ण पौरुष और 

 सौम्य से परिपूर्ण

अनेको कार्य मे

निपुणता रखते


सौहार्द, हितैषी

मित्रवत बनते

विधिवत,प्रमाणिकता का

हमेशा दम भरते

व्याकुल होते

बात बात पर 

ज्ञानवान,चतुरवान 


हर क्षेत्र में कुशलता रखते

मुश्किलों, मुसीबतों में

आत्म धीरता बरतते  

अगम्य साहस का

परिचय देते


दीन हीन का 

उपकार भी करते

हर व्यक्ति के 

सहायक होते

युवा जो होते 

 ऐसे ही होते।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract