STORYMIRROR

अशोक वाजपेयी

Drama

2  

अशोक वाजपेयी

Drama

युवा जंगल

युवा जंगल

1 min
811


एक युवा जंगल मुझे,

अपनी हरी पत्तियों से बुलाता है।


मेरी शिराओं में

हरा रक्त बहने लगा है

आँखों में हरी परछाइयाँ

फिसलती हैं।


कंधों पर एक

हरा आकाश ठहरा है

होठ मेरे एक हरे

गान में काँपते हैं।


मैं नहीं हूँ और कुछ

बस एक हरा पेड़ हूँ

हरी पत्तियों की

एक दीप्त रचना !


ओ युवा जंगल

बुलाते हो

आता हूँ

एक हरे बसंत में डूबा हुआ

आऽताऽ हूँ...।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama