STORYMIRROR

अशोक वाजपेयी

Others

1  

अशोक वाजपेयी

Others

अपनी आसन्नप्रसवा माँ के लिए

अपनी आसन्नप्रसवा माँ के लिए

1 min
234


काँच के आसमानी टुकड़े

और उन पर बिछलती सूर्य की करुणा

तुम उन सबको सहेज लेती हो

क्योंकि तुम्हारी अपनी खिड़की के

आठों काँच सुरक्षित हैं

और सूर्य की करूणा

तुम्हारे मुँडेरों भी

रोज बरस जाती है।


Rate this content
Log in