✍️युवा आज का✍️ ( 11 )
✍️युवा आज का✍️ ( 11 )
युवा आज का.....?
युवा आज का,
एक गृह-सा हैं,
जिसके चारों ओर,
तेजी-से घूम रही हैं,
बेरोजगारी,
बेकारी,
लाचारी,
भूखमरी,
गरीबी,
बीमारी,
बदनसीबी,
और फिर,
ऊपर से,
मंहगाई,
वास्तव में,
यह सच्चाई हैं,
वह चिंताओं में,
धीरे-धीरे से, जल रहा हैं,
और.....,
चिता की राख में,
आहिस्ता-आहिस्ता,
बदलता जा रहा हैं !
यही हैं आज के युवा की,
वास्तविक हकीकत !
