यहीं होता है
यहीं होता है


आप हमेशा परेशान होते हो
आपका प्रयास निष्फल हो जाता है
आपका साथ कोई नहीं देता
जिसका भला करते हो
वो काम नहीं आता
परिवार में आपकी कद्र नहीं है
जितना कमाते हो
ज्यादा खर्च होता है ।
आपको बुरे सपने आते हैं I
किसी को उधार देते हो
वो वापस नहीं करता I
ये सब आप पर गुजरता है
या गुजरेगा I
इसी को हम सुनना चाहते हैं
जो हमसे गुज़र चुका है
आगे का भविष्य जिसे आप
नहीं जानते
वो भी बताऊंगा
पर पहले बताया
उस पर मन्थन
करने के लिए
ये कविता पढ़ना
और इसके साथ अपनी
आंखे बंद कर लो !