यह बन्धन कभी तू नहीं तोड़ना
यह बन्धन कभी तू नहीं तोड़ना
यह बंधन कभी तू नहीं तोड़ना।
यह हाथ कभी तू नहीं छोड़ना।।
छूटे कभी नहीं, यह साथ हमारा।
यह प्रीत कभी तू नहीं छोड़ना।।
यह बंधन कभी------------।।
सच्चे दिल से तुमको, अपना साथी माना है।
जिंदगी की खुशी तुमको, मैंने माना है।।
तुम मेरी रोशनी हो , तुम मेरी बन्दगी हो।
मेरी जिंदगी को, बेरोशन नहीं करना।।
यह बंधन कभी--------------।।
सदा रब से दुआ की है, रूठे नहीं दिल।
तू ही मेरा ख्वाब है, तू ही मेरी मंजिल।।
साथ - साथ हम चले, राह हमारी हो एक।
दिल को मायूस कभी , नहीं करना।।
यह बंधन कभी-------------।।
कभी प्यार नहीं हो कम, मुसीबत हो चाहे कोई।
कभी बहके नहीं कदम, बहकाये चाहे कोई।।
कभी हम नहीं भूले, अपनी वफ़ा और मुहब्बत।
मुंह मुझसे कभी तू , नहीं मोड़ना ।।
यह बंधन कभी--------------।।

