ये.....वो पल
ये.....वो पल
पकड़ नही सकते वो पल
अपना प्यार मतवाला पल
न भूत न भविष बस वर्तमान
ही जताता बताता वो पल!
इतिहास,भूगोल में छुपा हुआ
सत्य की राह पर चलने वाला
शिक्षा का हर पाठ पढ़ा के
"सत्य में जय " कहेलता वो पल
अधर्म की आहट की ठोकर
और अहिंसा का पाठ पढ़कर
चरित निर्माण पर चलने वाला
"देश सपूत " बनाता ये पल
पल परमेश्वर का ही है अवसर
जीव से शिव बनाता ये पल ।
पकड़ो, जकड़ कर जिलों आज
बार बार नही ये आता वो पल।
