STORYMIRROR

Hardika Gadhvi

Children Stories

4  

Hardika Gadhvi

Children Stories

हाथी आया

हाथी आया

1 min
401

देखो देखो ये जंगल में 

हाथी आया, हाथी आया

दुम हिलाता दुम हिलाता 


अपनी शुंडपानी से भर 

हाथी आया, हाथी आया

सफेद दांत और लंबी नाक

धीरे धीरे दौड़ लगाता 

हाथी आया हाथी आया


केले खाएं पेड़ हिलाए

सबको सलाम करता आया

गजराज कहिए या ऐरावत

जंगल में मंगल करने 

हाथी आया हाथी आया।


Rate this content
Log in