मौन
मौन
1 min
374
मेरी शक्ति मेरा मौन
मेरा सामर्थ मेरा मौन
मेरी विभावना की परिभाषा
संवेदना भी मौन
वक्त का वेद मौन
शस्त्र का सुख मौन
मेरी शास्त्र की परिभाषा
ओमकारनाद भी मौन
मेरी प्रार्थना की शब्दांजलि
मेरी कामनकी प्रस्तुति
मेरी अर्चना की परिभाषा
मेरा आर्तनाद भी मौन
मौन मेरी अप्तवानी
गीता की जो है कहानी
कर्म मेरा धर्म हो ये
मौन से ही जिया प्रणामि।
