STORYMIRROR

Hardika Gadhvi

Inspirational

4  

Hardika Gadhvi

Inspirational

आगे बढ़ो

आगे बढ़ो

1 min
329

वीर तुम आगे बढ़ो

धीर तुम आगे बढ़ो

सत्य, शिवम,सुंदरम का सार लेकर

आहे चलो आगे चलो 


अधियां हो या हो तूफान

अपनी धजा की लाज रखने

अडग, अटल अचल रहो

वीर तुम आगे बढो


धीर तुम चले चलो 

विश्वगुरु का एक ही नारा

"वसुधा ही कुटुंब हमार"

यही संदेश फेलानेको 

जीवन ध्येय बतलानें को

 आगे भी आगे बढ़।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational