STORYMIRROR

Hardika Gadhvi

Others

4  

Hardika Gadhvi

Others

गुरु

गुरु

1 min
244

गुरुवर मार्ग दर्शाईये आज

विपदा आज खड़ी है द्वार 

सूझे नही किस पथ जाऊं

संसार में में सार न पाऊं।


गिरिधर मीरा ने पायो

विष को उसने अमृत बनाया

उस गिरिधर को केसे पाऊं

संसार में सार न पाऊं ।


शबरी ने राम दर्श को पायो

भले ही जूठे बेर ही खिलायो

ऐसी भक्ति कहां से लाऊं

संसार में सार न पाऊं।



Rate this content
Log in