STORYMIRROR

Shalinee Pankaj

Abstract

3  

Shalinee Pankaj

Abstract

ये मेघ

ये मेघ

1 min
309


ये बारिश का मौसम

जब जब आता है

यूँ लगता है

तुम आये हो।


जैसे धरती की दहलीज तक

ये झूमता बादल आता है

गर्जना का शोर कर

जगाता है धरती को

ग्रीष्म की उष्णता में

तप्त धरती

ताकती है बादल को

बेसब्री से इंतजार करती है।


कब आएगा मेघ

इस इंतजार में

मूंद लेती है कुछ पल को 

पलकें और उमड़ घुमड़ कर

आता बादल छींटे मारता है

मुखमण्डल में, भीगो देता है

अंतर्मन तक को

जगह-जगह जो दरारें है

सबको तरबतर कर देता है।


कण कण को भिगोता है

तृप्त करता है गहराई तक।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract