STORYMIRROR

Ketankumar Kantilal Bagatharia "Rahi"

Inspirational

3  

Ketankumar Kantilal Bagatharia "Rahi"

Inspirational

ये जिंदगी है

ये जिंदगी है

1 min
213

ये जिंदगी है

ये मंजिल नहीं आसा हर वक्त आजमाती है

जो इन्सा यहाँ थका उसे ज्यादा दौडाती है

जिसे फ़ुरसत नहीं यहा सपने उसके पूरे होते है

सोच के सिकुड्ने वाले को ये मंजिल भटकाती है

दोड्ने वालो रुको मत यहाँ ठोकरें सिर्फ गिराती है

ये मंजिले हैं जिंदगी की जो ईन्सानो को आजमाती है

यहाँ कोइ किसी का हिस्सा नहीं है 

सब ज़िदगी का नहीं वक्त का किस्सा है

सासे ख़त्म सपनों के परदे गिरते हैं

पर मंजिले कहाँ रुकती है

वह फ़िर नया राही आज़माती है

ये ज़िन्दगी है राही ये मंजिल सदा चलती है।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational