ये जिंदगी है
ये जिंदगी है
ये जिंदगी है
ये मंजिल नहीं आसा हर वक्त आजमाती है
जो इन्सा यहाँ थका उसे ज्यादा दौडाती है
जिसे फ़ुरसत नहीं यहा सपने उसके पूरे होते है
सोच के सिकुड्ने वाले को ये मंजिल भटकाती है
दोड्ने वालो रुको मत यहाँ ठोकरें सिर्फ गिराती है
ये मंजिले हैं जिंदगी की जो ईन्सानो को आजमाती है
यहाँ कोइ किसी का हिस्सा नहीं है
सब ज़िदगी का नहीं वक्त का किस्सा है
सासे ख़त्म सपनों के परदे गिरते हैं
पर मंजिले कहाँ रुकती है
वह फ़िर नया राही आज़माती है
ये ज़िन्दगी है राही ये मंजिल सदा चलती है।
