यादें
यादें
तेरी यादों ने इस कदर मुझको घेरा है,
कहीं भी जाऊं दिल पे तेरा ही बसेरा है..!
हिचकियां बहुत कम आती हैं मुझे अब,
तूने याद करना छोड़ दिया ये काम सिर्फ मेरा है..!
तू वफ़ा करे या करे बेवफ़ाई,
मैं महफिल में रहूं या मिले तन्हाई..!
चाहूंगा उम्र भर तुझे मेरा ये प्रण है,
छलावा नहीं मेरे प्यार में है सच्चाई..!
तूने साथ छोड़ा जो मौत से कम नहीं,
अब जान भी निकल जाए फिर भी कोई गम नहीं..!
तेरे बिना क्या हूं बयां कर सकता नहीं,
एक अधूरा सा ख्वाब हूं पूरा हो सकता नहीी ब!

