यादें
यादें
यादों के सुर्ख रंग
रंग देते हैं बड़े सुंदर रंगों से
जीवन के कुछ पन्ने
आंखें जब देखतीं हैं उन्हें
ठहर सी जाती हैं वहीं
इक तस्वीर उभर आती है
मानो शब्द आकार लेने लगे हों
उन यादों को हकीकत बनाने लगे हों
कवि या लेखक का संस्मरण बनने लगे हों
बस यूं ही तो कहानियां बन जाती हैं
ये यादें बड़ी कीमती हैं बड़ी चर्चित हो जाती हैं।
