यादें
यादें
कैसी होती हैं न ये यादें,
एक एहसास ही तो होती हैं,
अच्छे हो या बुरे,
लेकिन वो एक एहसास,
एक प्यारे से लम्हे की याद,
किसी डरा देने वाली घटना की वो बात,
एक प्यारे से बचपन की वो याद,
किसी अपने के गुज़र जाने की वो बात,
कैसी होती है न ये यादें,
कभी दिल को बहोत खुश कर देती हैं,
तो कभी जी भर के रुला जाती हैं,
एक एहसास ही तो होती हैं,
कैसी होती है न ये यादें,
बिताए हुए कुछ अच्छे - बुरे पल,
आ जाते हैं वापस इस पल,
एक एहसास ही तो होती हैं।