याद
याद
सूनी सूनी रात में तेरी याद आती है.....
दिन के उजाले में तेरी याद आती
रात की खामोशी में तेरी याद आती है.....
कह रही है हर एक धड़कन और ना
सता बहुत याद आती है.....
तुझे देखे बिना चैन ना आये
तेरी याद में सारी रात जागे.....
सूनी सूनी रात में तेरी याद आती है.....
तेरी हर एक अदा याद है
और ना तड़पा तेरी याद आती है.....
अगर ख़ुदा पूछे मुझे मेरी आखिरी ख़्वाहिश
तो तुझे ही माँगू तेरी याद आती है.....
सूनी सूनी रात में तेरी याद आती है.....

