STORYMIRROR

Bhargavraj Mor

Abstract

4  

Bhargavraj Mor

Abstract

चाहत

चाहत

1 min
302

अगर हर चीज चाहने से मिल जाती, 

तो खुदा भी आज हमारा होता.....


चाहने की चाहत रखने वालों की चाहत

हमेशा अधूरी रह जाती है .....


 मिलने वालों को खुदा भी मिल जाता है,

      और हम जिसे चाहते हैं,

           उसे खुदा भी ढूंढने निकला है .....


ऐ खामोशी के नुमाइनो आज तो दरवाजा खोलो,

 उसे पाने के लिए मैं खुदा से लड़ आया हूँ .....

  

अगर तुम्हारे प्यार की कोई बोली लगती,

 तो हम फकीर भी अपना जमीर बेचकर खड़े रहते.....


अगर रेत के समुंदर में नाव चलाने वाला मूर्ख है,

 तो हम भी ऐसे मूर्ख बनना चाहेंगे.....


    


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract