याद में तेरी
याद में तेरी
याद मे तेरी
खो चुके हैं हम
के कुछ भी अब याद न रहे ,
मिट भी जाये हम अगर
तू हमेसा आबाद रहे ।
टूंटा है मेरा दिल बारिश भी
न भिगो पाए ,
आग लगी है दिल मे ऐसे
पानी की बुँदे भी
आहे ले जाये ।
याद दिलाये बारिश तेरी
तेरा मेरे ज़िन्दगी मैं आना ,
फिर बारिश ही याद दिलाये
तेरी बेरुखी का अफसाना ।