खूबसूरत लमहे
खूबसूरत लमहे
1 min
160
जिंदगी के वह पल
जो बिताये हैं,
माता पिता के आश्रय में
लगते है वह ही जिंदगी के
सबसे सुनहरे पल।
प्यार की छाँव में
गुजरे जो,
कभी न भुलाये जाये
वह प्यार भरे लमहे।