याद आते हैं वो पल
याद आते हैं वो पल
वो मेरा तुम्हें छुप छुप के देखना,
वो तुम्हारा मेरे पास आ के बैठना,
बिना मेरे बोले मेरी बातें समझ जाना,
मेरी जरा सी बात पर तुम्हारा मुझसे उलझ जाना,
।। याद आते हैं वो पल, याद आयेंगे ये कल ।।
रोज रात में तुमसे घंटों बातें करना,
धीरे धीरे बोलते हुए तुम्हारा फोन पर ही सो जाना,
तस्वीर तुम्हारी देख का सुबह नींद से मेरा जागना,
जल्दी ऑफिस जाने के बहाने तुमसे मिलने के लिए घर से भागना,
।। याद आते हैं वो पल, याद आयेंगे ये कल ।।

