व्यक्तित्व
व्यक्तित्व
सौहार्द पूर्ण व्यक्तित्व
मृद भाषी लोक विचार महत्व
होना है सफ़ल तो चुनना होगा
व्यवहार ठीक करना होगा
औरों को ज़्यादा सुनना है
लोगों को यू खुश रखना है
ज़्यादा बातें भेद खुलेंगे
लफ़्ज़ हो कम आनुष रखना है
नेक काज का इस समाज में
हर दर्फ़ प्रशंसक बनना है
प्रेम बढ़ेगा द्वेष गिरेगा
तुम को शुभचिंतक बनना है
सज्जन सौहार्द पूर्ण व्यक्तित्व
मृद भाषी लोक विचार महत्व
चढ़ना है शिखर तो बढ़ना होगा
व्यक्तित्व ठीक करना होगा
जीवों को बढ़ कर प्रेम करो
आघात कही नहीं करना है
दुश्मनों से भी सदैव
यहाँ भाव दया का रखना है
जात पात ओछी बातें
और ऊँच नीच भी मत करना
बुज़ुर्ग औरते और बच्चों के
प्रति आदर कृपया रखना है
सज्जन सौहार्द पूर्ण व्यक्तित्व
मृद भाषी लोक विचार महत्व
होना है सफ़ल तो चुनना होगा
व्यवहार ठीक करना होगा