STORYMIRROR

Anjali Jha

Abstract

4  

Anjali Jha

Abstract

वसंत ऋतु

वसंत ऋतु

1 min
613

सरसों उगा खेत में

ठंडी ठंडी हवा चली।


देखकर मौसम हुआ अनुभव 

वसंत ऋतु की आगमन हुई।


पत्ता पत्ता लहरा रहा।

पेड़ की डंडिया भी गुदगुदा रहा


हुआ उपवन सा मौसम

चिड़ियों का शोर चहचहा रहा


सरस्वती वंदना से किया

इस दिन की शुरुआत।

होली ले गई वसंत को अपने साथ।


वसंत ऋतु शुरू होते ही।

तेज हुई हवाई ठंड हुआ कम।


देखकर मौसम हुआ कुछ अनुभव

वसंत ऋतु का आ गया आगमन।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract